बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल पर जारी की अधिसूचना

Spread the love

नई दिल्ली: BPSC 67th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल (use of calculator) के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. आयोग ने कहा कि साइंसटिफिक कैलकुलेटर (scientific calculators) का इस्तेमाल केवल गणित, सांख्यिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पेपर के लिए ही किया जा सकता है. वहीं अन्य विषयों के लिए उम्मीदवार केवल नियमित कैलकुलेटर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. बीपीएससी ने अधिसूचना में कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर कैलकुलेटर अन्य उम्मीदवारों से मांगने या बदलने की अनुमति नहीं होगी.

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Mains exam) के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार सामान्य अध्ययन का पेपर 30 दिसंबर को और सामान्य हिंदी का पेपर 31 दिसंबर को हुआ था. वहीं आयोग ने कहा कि वैकल्पिक या वैकल्पिक विषय के पेपर की परीक्षा इस महीने की सात तारीख को आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं (BPSC 67th) वैकल्पिक विषयों के पेपर 7 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (BPSC 67th Main Exam Admit Card) का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक दो दिन में जारी किए जाएंगे. आयोग के पूर्व नोटिस के अनुसार परीक्षा से एक हफ्ते पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.


Spread the love