आस्थाः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां! जोधपुर के घी से होगी महा आरती, अयोध्या भेजा जाएगा 600 किलो घी

Spread the love

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मंदिर में भगवान रामलला की पहली आरती जोधपुर के घी से होगी। सोमवार को प्राचीन तरीके से सुसज्जित बैलगाड़ी में 600 किलो शुद्ध देसी घी के 108 कलश रखकर रवाना किए गए। राजस्थान के जोधपुर से सोमवार को 600 किलो देशी घी अयोध्या भेजा गया है। यह घी 108 स्टील के कलश में भरकर भेजा गया है। 11 रथों में इसे रवाना किया गया है। बैलगाड़ियों को रथों का रूप दिया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। जोधपुर में स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी रामधर्म गोशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने जानकारी दी। इस रथ के साथ जोधपुर से कई रामभक्त भी अयोध्या के लिए रवाना हुए। रथ में 108 कलश के साथ 108 शिवलिंग भी रखे गए हैं, साथ ही भगवान गणेश, रामभक्त हनुमान की प्रतिमाएं भी रखी गई हैं। रथ रवाना होने से पहले मौके पर मौजूद भक्तों ने घी के कलश की आरती की। देव दीपावली के दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त में जोधपुर के बनाड़ स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला से घी भेजा गया है।


Spread the love