खुले में नमाज पढ़ने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री का विधानसभा में बड़ा बयान, जानिए मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा

Spread the love

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बयान देते हुए साफ कर दिया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत बिल्कुल नहीं दी जाएगी। मालूम हो कि गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर कई बार टकराव के हालात पैदा हो चुके हैं। मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान यह प्रश्न उठा था। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने इस मुद्दे पर सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि संविधान में सभी धर्म के लोगों को अपनी पद्धति के अनुसार ईश्वर को याद करने का अधिकार है। सभी धर्मों की रक्षा करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है। विवाद को बढ़ता देख मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका है,लेकिन खुले में नमाज पढ़कर शक्ति प्रदर्शन करना बिल्कुल ठीक नहीं है। पूजा-पाठ,अरदास और नमाज के लिए मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारे व अन्य धार्मिक जगह हैं, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी पद्धति के अनुसार पूजा पाठ कर सकता है।


Spread the love