महाराष्ट्र का सियास संग्रामः मुख्यमंत्री ठाकरे ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक! बागियों को आज भेजा जा सकता है नोटिस, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर एक बजे से शुरू हो सकती है जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। उधर शिव सेना ने 4 और बागी विधायकों के निलंबन के लिए उनके नाम महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पास भेजे हैं। इससे पहले 12 के नाम पार्टी की तरफ से भेजे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर ने पार्टी की अर्जी स्वीकार कर ली है। इन 16 विधायकों को आज नोटिस भेजा जा सकता है जिसका उन्हें सोमवार तक जवाब देना होगा। वहीं, आदित्य ठाकरे आज शाम 6 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।
उधर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी सहयोगी दलों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। वे कुछ देर बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर सकते हैं।  
वहीं ठाणे में कानून-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और वहां पर शांति बनाए रखने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अगले 5 दिन यानी 30 जून तक निषेधाज्ञा लगा दी गई है। क्षेत्र में लाठी, हथियार, पोस्टर जलाना, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।


Spread the love