सियासी हलचलः बिहार में हो सकता है बड़ा उलटफेर! पांच साल बाद फिर पाला बदलने जा रहे नीतीश, ट्रैंड पर राजतिलक की करो तैयारी… आ रहे हैं लालटेन धारी

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि करीब पांच साल बाद नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शाम को सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलेंगे। उधर बदलते सियासी समीकरण को देखते हुए राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। उधर राजद, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है। चिट्ठी पर विपक्षी विधायकों का हस्ताक्षर लिया गया है। इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सबकुछ तय हो गया है।
इधर सत्तारुढ़ दल जदयू ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। 11 बजे पटना के मुख्यमंत्री आवास 1 अन्ने मार्ग में सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है। पहले दौर में CM नीतीश कुमार जदयू के सभी 16 सांसदों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दिल्ली में पार्टी की राजनीति में क्या कुछ बदलाव होगा, इस पर चर्चा होगी।


Spread the love