जैसे को तैसाः पुलिसवालों ने चालान काटा तो लाइनमैन ने चैक पोस्ट की बिजली ही गुल कर दी! सोशल मीडिया पर छाया बरेली का अनोखा मामला, लिंक में पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां बिजली विभाग के एक लाइनमैन ने इसलिए पुलिस चैक पोस्ट का कनेक्शन काट दिया कि पुलिसवालों ने उसका चालान किया था। चालान कटने के बाद इसका बदला लेने के लिए पहले लाइनमैन पुलिस चैक पोस्ट पहुंचा और उसने उसने बिजली काट दी। इतना ही नहीं लाइनमैन का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ वह जाते-जाते बिजली का तार भी अपने साथ ले गया।

मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस थाने का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजली विभाग के लाइनमैन भगवान स्वरूप अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान दरोगा मोदी सिंह ने उन्हें रोक लिया और बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर दिखाने को कहा। लेकिन लाइमैन के पास उस समय गाड़ी के कागज नहीं थे, जिसके चलते पुलिस अफसर ने उनका 500 रुपये का चालान काट दिया।

बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने दरोगा से कहा भी था कि साहब, इस समय बाइक के कागज नहीं है। घर से लाकर दिखा दूं। लेकिन दरोगा ने उनकी बात नहीं मानी और चालान काट दिया। यही बात लाइनमैन के दिल को छू गई, जिसके बाद गुस्से में उसने अपने बिजली विभाग के सहयोगियों को बुलाया और पुलिस चौकी की बिजली काट दी। पुलिसवालों ने लाइनमैन भगवान स्वरूप को खूब समझाने की कोशिशी की। लेकिन उसने चौकी का कनेक्शन नहीं जोड़ा। लाइनमैन ने कहा कि हरदासपुर पुलिस चौकी में बिना मीटर बिजली का उपयोग किया जा रहा था।


Spread the love