उत्तराखण्डः उत्तराखण्ड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा पर्यावरण दिवस! सीएम धामी ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज विश्व पर्यावरण दिवस की धूम देखने को मिली। राजधानी देहरादून से लेकर तमाम जिलों में पर्यावरण दिवस मनाया गया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान राजधानी दून के सहस्त्रधारा हेलीपैड़ के समीप बन रहे सिटी पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने पौधरोपण किया। सीएम धामी ने कहा हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए। सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड राज्य हिमालयी राज्य होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में जनता को न सिर्फ वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि जल संरक्षण की दिशा में भी काम करना चाहिए। जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके। मुख्यमंत्री धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा कि यह दिवस हमारे लिए बहुत विशेष है। इस दिवस पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि पर्यावरण के प्रति हम सब का जो दायित्व है उसका निर्वहन करेंगे। सीएम धामी ने कहा हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वृक्षारोपण करें, जल का संचय करें। साथ ही प्रदेश के पारंपरिक जल स्रोत पर विशेष ध्यान दें।


Spread the love