उत्तराखण्डः अल्मोड़ा में नंदा देवी मेले का भव्य आगाज! केन्द्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने किया शुभारंभ, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

Spread the love

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पौराणिक नंदा देवी मेला का शुभारंभ रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया। नन्दा देवी मेले के दौरान चंद राजवंश के राजपरिवार ने मंदिर में विधिवत पूजा अनुष्ठान किया। देर रात तक माँ नंदा और सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण विशेष पूजा-अर्चना के साथ किया गया। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि नंदा देवी मेला का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। नंदा देवी मेला अल्मोड़ा में 6 सितंबर से शुरू हो चुका है। चंद वंशजों के मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मेले का उद्घाटन किया है। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। मेले का समापन 13 सितंबर को मां नंदा और सुनंदा की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जो अल्मोड़ा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।


Spread the love