उत्तराखण्डः चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह! कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, भाजपा प्रवक्ता सुनीता ने कही बड़ी बात

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है बतादें कि केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की। कल रविवार 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के शुरुआती दौर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में सभी अधिकारियों की तैनाती की गयी है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोई भी असुविधा किसी श्रद्धालुओं को होती है तो उनकी मदद करें। कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर भाजपा सरकार ने पूरी तैयारियां पहले से ही करके रखी हैं। कहा कि यहां आने हर श्रद्धालु की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गए हैं।


Spread the love