उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव की तैयारियां! पौड़ी एसएसपी ने अधीनस्थो को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

पौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जिला बदर करने को कहा गया। एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता करने में जुटी है और गैर जमानती वारंटी अपराधियों की धरपकड़ भी की जा रही है, जिससे वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सके। अभी हाल ही में 3 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को असलाह धारकों के शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही जल्द पूरा करने को कहा है। एसएसपी ने बताया की चुनाव के दौरान पहुंचने वाली सेन्ट्रल पैरा मिलट्री फोर्स के लिये भी पुलिस लोजिस्टिक प्लान तैयार कर रही है एसएसपी ने संवेदनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते रहने के निर्देश भी पुलिस टीम को दिए हैं।


Spread the love