बड़ा हादसाः मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी! अभी भी मलबे में दबे हैं 25 से अधिक लोग, पुलिस और दमकल विभाग का रेस्क्यू जारी

Spread the love

नई दिल्ली। मुंबई से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां देर रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में अब भी 25 से अधिक लोग दबे हुए हैं, जबकि एक की मौत होने की खबर है। हादसा देर रात मुंबई के नाइक नगर इलाके में हुआ है। रेस्क्यू के लिए दमकल विभाग की टीम और पुलिस देर रात से ही मौजूद है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, इनकी हालत स्थिर है। इस बीच मंगलवार की सुबह एक और शख्स को जिंदा बचा लिया गया है। उधर एनडीआरएफ के उप कमांडेंट आशीष कुमार का कहना है कि अभी भी कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बीएमसी के कल रात के आंकड़ों के अनुसार, मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की संभावना के साथ 7 लोगों को बचाया गया।

इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल पर आकर स्थिति का जायजा लिया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभी तक 5 से लेकर 7 लोगों को निकाला गया है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। चारों इमारत को खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन कई लोग अभी भी वहां रहते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि इमारत को खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए।


Spread the love