चीन में कोरोना का कहर जारी, हालत काबू में नही आये जुलाई तक हो सकती है 16 लाख मौते

Spread the love

चीन से शुरू हुई कोरोना महामारी एकबार फिर अपना भयावह रूप दिखाने लग है। चीन में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तबाही मचा रहा है। जिससे आने वाला समय चीन पर भारी पड़ सकता है। ये अंदेशा चीन की ही एक यूनिवर्सिटी ने जताया है। फूडान विश्वविद्यालय ने एक स्टडी द्वारा अनुमान लगाया गया है कि कि अगर चीन ने अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी में ढील दी तो जुलाई तक 16 लाख से ज्यादा मौतें हो सकतीं हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से जीरो-कोविड पॉलिसी की बजाय संक्रमण पर काबू पाने के दूसरे तरीकों पर विचार करने को कहा है।
चीन में दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला मामला सामने आया। उसके बाद चीन के वुहान से 2020 में जब दुनियाभर में कोरोना फैलना शुरू हुआ, तब चीन ने इसे अपने यहां काबू करने का दावा किया था। लेकिन अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने उसकी हालत खराब कर दी है। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कई गुना ज्यादा संक्रामक है और यही वजह है कि इसे काबू करने में स्वास्थ्य अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। चीन में सबसे खराब हालात शंघाई में हैं. यहां 6 हफ्ते से सख्त लॉकडाउन लगा है। 25 करोड़ से ज्यादा लोग लॉकडाउन में रह रहे हैं। वहीं, पूरे चीन में 40 करोड़ लोह ऐसे है जी किसी न किसी पाबंदी में गुजर बसर कर रहे है।


Spread the love