ब्लड कम्पोनेंट लेकर उड़ान भरने वाला ड्रोन हुआ क्रैश, अधिकारियों का छूटा पसीना।

Spread the love

AIIMS (एम्स) ऋषिकेश से ड्रोन की मदद से ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ने वाला ड्रोन कोटद्वार बेस अस्पताल से महज 14 किलोमीटर दूर जशोधरपुर सिडकुल में हिमगिरि स्टील फैक्ट्री के सामने यूकेलिप्टस के पेड़ों से जाकर टकरा गया। AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर चलने वाले ड्रोन जशोधरपुर सिडकुल के पेड़ों में टक्करने से शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। तत्काल जशोधरपुर रिपोर्टिंग चौकी टीम व कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनी भूषण श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे। ड्रोन का मुख्य भाग को  क्रेन की मदद से जमीन पर गिराया गया जबकि कुछ भाग 70-80 फीट  यूकेलिप्टस के पेड़ों में अटका हुआ है। AIIMS का ड्रोन कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ा, लगभग 2 बजे जशोधरपुर सिडकुल में पेड़ों पर अटक गया। आधुनिक तकनीक से उड़ने वाला ड्रोन कोटद्वार में फसने पर एम्स प्रशासन ऋषिकेश ने की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ड्रोन को पुलिस के साथ कब्जे में लिया है। कोटद्वार बेस अस्पताल वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ने बताया की AIIMS का ड्रोन प्रशिक्षण के तौर कोटद्वार ब्लड कंपोनेंट लेकर आ रहा था ।


Spread the love