महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने पास किया फ्लोर टेस्ट! 164 विधायकों ने दिया सरकार को समर्थन, उपमुख्यमंत्री फडणवीस बोले- हां ये ED की सरकार

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में आज शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। इस दौरान सरकार को 164 विधायकों ने अपना समर्थन दिया, जबकि विपक्ष में 99 वोट ही पड़े। वोटिंग के दौरान 266 विधायक सदन में मौजूद थे। बता दें कि एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों के 144 मत चाहिए थे। पहले फ्लोर टेस्ट ध्वनि मत के जरिए होना था लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते नहीं हो पाया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने हेड काउंट के जरिए मतदान कराया। इसमें विधानसभा के एक-एक सदस्य से पूछा गया कि वह किसके साथ हैं।

उधर विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र पणडवीस ने कहा कि ये सरकार ईडी की मदद से बनी है। इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है।

इधर फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बड़ा गेम हुआ। शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल बहुजन विकास अघाड़ी ने आखिरी वक्त बगावत कर दी। बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायकों ने शिंदे के पक्ष में वोट डाला। इसके अलावा कांग्रेस विधायक अशोक च्वहाड़, विजय वडेट्टीवार, प्रणीती शिंदे, जिशन सिद्दीकी, धीरज विलासराव देशमुख, एनसीपी के अन्ना बंसोडे और संग्राम जगताप वोटिंग में नहीं पहुंचे। समाजवादी पार्टी के दो और एआईएमआईएम के एक विधायक ने भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 


Spread the love