उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण का सम्मान, परिवार के साथ आये बेटे अखिलेश ने लिया सम्मान

Spread the love

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिया. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया. मालूम हो कि लंबी बीमारी के बाद पिछले साल अक्टूबर में मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था.

बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. उनमें दिवंगत मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल था. इसके बाद सपा के नेताओं ने मांग की थी कि मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए.

परिवार के साथ पहुंचे अखिलेश यादव
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अपने पिता के बदले पद्म विभूषण पुरस्कार ग्रहण किया. इस दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं. दोनों बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे. नेताजी मुलायम सिंह यादव का निधन बीते साल 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था.

इन नामों की हुई थी घोषणा
दरअसल, हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस साल दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण देने का ऐलान हुआ था. मणिपुर बीजेपी के अध्यक्ष थौनाओजम चौबा सिंह और त्रिपुरा के दिवंगत नेता नरेंद्र चंद्र देबवर्मा को पद्म श्री से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी. पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री- देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. इन पुरस्कारों की स्थापना साल 1954 में हुई थी.

 


Spread the love