पाकिस्तान की बयानबाजी से भारत को हो सकता है नुकसान, छिन सकती है 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी

Spread the love

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद का फिलहाल तो कोई हल होता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा लगातार आईसीसी पर बीसीसीआई को लेकर ढीले वाला रवैया अपना ने का आरोप लगाते रहे हैं. भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड में हिस्सा ना लेने की धमकी पाकिस्तान कई बार दे चुका है लेकिन अब टूर्नामेट के भारत में कराए जाने को लेकर ही संशय खड़ा हो रहा है.

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद पर रजा ने कई बार बयान दिए हैं और दोनों देशों के बीच के मामले को काफी बार आईसीसी के सामने उठाया है. इस बार मामला भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड की मेजबानी का है और मामला गंभीर नजर आ रहा है. भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान तो नहीं जाएगी यह साफ हो चुका है. इसपर भड़के पीसीबी अब तक यह आधिकारिक तौर पर नहीं कह पाई कि पाकिस्तान की टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी या नहीं. ये मामला तो फिलहाल एशिया कप के आयोजन पर फैसला आने के बाद ही सुलझ पाएगा.

इस वक्त जो बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है वो भारत में विश्व कप के आयोजन को लेकर आईसीसी के रवैये को लेकर ही है. अक्टूबर-नवंबर के बीच अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप कराया जाना है. आईसीसी यहां पशोपेश में दिख रही है और कोई बड़ा फैसला ले सकती है. अब तक अगर आपको समझ नहीं आया तो बता दें ये सबकुछ कई सालों से चले आ रहे टैक्स से जुड़ी समस्या है. अगर जो टैक्स संबंधी मामले बीसीसीआई भारत सरकार से नहीं सुलझा पाया तो फिर आईसीसी विश्व कप की मेजबानी भारत से छीन सकता है.

साल 2016 में आईसीसी भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन करने में सफल रहा था क्योंकि तब उनको भारत सरकार की तरफ से टैक्स में अंतरिम कर लाभ मिला था. भारत के मिलने वाले फायदे में से 10.3 प्रतिशत सरचार्ज रखने की अनुमति दी गई थी. अब इसी अधिकार को हासिल करने के लिए बीसीसीआई भारत सरकार से लगातार बात करने में लगी है.


Spread the love