यूपीएससी ने घोषित किये फाइनल परिणाम, शीर्ष 3 में लड़कियों ने मारी बाजी….. जानिये कैसे देखे अपना रिजल्ट

Spread the love

संघ लोक सेवा आयोग  ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहले स्थान प्राप्त किया है। संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।

यह परिणाम ऑनलाइन रूप से उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और इंटरव्यू में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

 


Spread the love