अमेरिका में 5G सर्विस शुरू किए जाने के कारण एअर इंडिया ने अपनी 14 उड़ानों को रद्द कर दिया है।एअर इंडिया के अलावा जापान, दुबई, ब्रिटेन समेत कई देशों की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने भी अमेरिका से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है।
मालूम हो कि अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज से 5G इंटरनेट सेवा लागू हो रही है,जिस कारण विमान कम्पनियों को विमान की लैंडिंग को लेकर खतरा महसूस हो रहा है। जिसके चलते एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।