बड़ी खबर:- फुटबॉल विश्व कप से बाहर हुआ रूस,यूक्रेन पर हमले के बाद फीफा ने लिया फैसला

Spread the love

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया के विभिन्न देश और संस्थाए रूस पर प्रतिबंध लगा रही हैं।अब फीफा ने अगले आदेश तक रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं से निलंबित करने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि पोलैंड, स्वीडन जैसे देशों के रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले खेलने इनकार करने के चलते यह फैसला लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पहले ही आरओसी को अपने झंडे के नीचे प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया है, उसने सिफारिश की है कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों को किसी भी संगठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका जाए।
फीफा और यूईएफए ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि, ‘फीफा और यूईएफए ने आज एक साथ फैसला किया है कि सभी रूसी टीमों चाहे वह राष्ट्रीय टीम हों या क्लब टीमें, उन्हें फीफा और यूईएफए दोनों प्रतियोगिताओं में अगली सूचना तक भाग लेने से निलंबित कर दिया जाता है।’


Spread the love