छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, बैठे धरने पर

Spread the love

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद सियासत लगातार गरमा रही है। आज इसी मामले को लेकर लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर अधिकारियों से पूछ रहे थे कि लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हमें जानें से क्यों रोका जा रहा है। हम तो सिर्फ पार्टी ऑफिस जा रहे हैं। क्या लखनऊ में भी धारा 144 लगा हुआ है। इस दौरान अधिकारी उन्हें कह रहे हैं कि हां, लखनऊ में धारा 144 लगा हुआ है। भूपेश बघेल की दलील काम नहीं आई। अधिकारियों ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि हम वहां जाएंगे। मगर सोमवार को यूपी सरकार की तरफ से उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली थी। मंगलवार को इसके बावजूद भूपेश बघेल लखनऊ पहुंचे हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है।


Spread the love