दिल्लीः ग्वालियर से नई दिल्ली तक आजादी का अमृत महोत्सव दौड़ का आयोजन, सात सदस्यों में से दो महिला अधिकारी भी शामिल

Spread the love

नई दिल्ली। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय (मुख्यालय आईडीएस) द्वारा एक ट्राई सर्विस दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ 15 अक्टूबर को महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक, ग्वालियर से शुरू हुई जिसमें सात सदस्य थे जिनमें दो महिला अधिकारी शामिल थीं। 21 अक्टूबर को फरीदाबाद वायु सेना स्टेशन से रियर एडमिरल मनीष शर्मा असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, आईडीएस मुख्यालय द्वारा दिल्ली के लिए दौड़ के अंतिम चरण को हरी झंडी दिखाई गई। ग्रुप कैप्टन के एस गणेश, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन फरीदाबाद और स्टेशन के उत्साही धावक, टीम के साथ स्टेशन से 3 किमी तक एकजुटता और समर्थन के संकेत के रूप दौड़े। दौड़ का समापन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में हुआ, जहां टीम का स्वागत जनरल बिपिन रावत, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने किया।


Spread the love