लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गरमाई सियासत, अखिलेश, प्रियंका सहित कई लोग गिरफ्तार

Spread the love

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में देर शाम हुई हिंसा के बाद आज देशभर के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। कई जगहों पर किसानों ने जाम भी लगाया, हांलाकि पुलिस प्रशासन हर जगह मुस्तैद है। वहीं इस मामले में सियासत भी गरमाने लगी है। किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर के लिए निकले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया। इसके कुछ घंटे बाद यूपी पुलिस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया है। उधर परमिशन नहीं मिलने के बाद भी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर के लिए निकल गए हैं। इससे पहले लखीमपुर के लिए निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने घर के बाहर ही रोक लिया था। जिसके बाद अखिलेश यादव वहीं धरने पर बैठ गए थे। इसके साथ ही यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को लखनऊ में ना उतरने देने का आदेश जारी कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इस हिंसा के खिलाफ और किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं दूसरी ओर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष राजनीतिक पर्यटन और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के लिए घटना का उपयोग कर रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने का आग्रह किया है। इसके जवाब में पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सूचित किया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं। इसलिए सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की इजाजत दी जाए। इस घटना पर राजद नेता भी किसानों के सपोर्ट में उतर आए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की व जह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है। प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- “प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने मांग की है कि लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर उन्हें और उनके हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर सरकार जेल भेजे। साथ ही मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की गई है।


Spread the love