बिहार में सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे औरंगाबाद

Spread the love

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना समाधान यात्रा के दौरान उस वक्त की है जब सीएम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे थे और लोग उन्हें पत्र दे रहे थे . दरअसल सीएम नीतीश कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

नाराज ग्रामीणों ने तोड़ी थीं कुर्सियां
बताया जा रहा है कि सीएम से मिलने से सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर ग्रामीण नाराज हो गए और कुर्सियां तोड़ी दीं. इसी दौरान एक युवक ने टूटी कुर्सी को सीएम की तरफ फेंक दी, जो उनके ठीक सामने आकर गिरी. इसे सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में लिया. साथ ही कुर्सी फेंकने वाले शख्स की पहचान में जुट गए. समाधान यात्रा के दौरान लोगों की नाराजगी की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले 5 फरवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया था. लोगों ने आरोप लगाया था कि सीएम नीतीश कुमार हम लोगों से नहीं मिले.

सारण जिले में युवक ने दिखाए थे काले झंडे
इससे कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे. तब सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे. शहर के जोगनिया कोठी के पास युवक युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया.


Spread the love