कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी के सिर बांधा हिमांचल जीत का सेहरा, भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Spread the love

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को क्रेडिट दिया है. वहीं गुजरात चुनाव नतीजों पर सवाल पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत लगी रहती है.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की स्थिति खराब रही. वह 15-17 सीटों पर सिमटती दिख रही है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में अबतक के रुझाने में कांग्रेस ने 39 सीटों के साथ बहुमत पा लिया है. चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए खड़गे ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश का चुनाव जीते हैं. इसके लिए वोटर्स, कार्यकर्ताओं और नेताओं का शुक्रिया. मैं प्रियंका गांधी, राहुल गांधी का भी शुक्रिया करना चाहता हूं. भारत जोड़ो यात्रा ने इस जीत में हमारी मदद की. सोनिया गांधी का आशीर्वाद भी हमारे साथ है.

इसके बाद खड़गे से गुजरात चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया गया. इसपर वह बोले कि मैं इसका क्रेडिट नहीं ले रहा. लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है. ये हमारी विचारों की लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंग और लड़ाई जारी रखेंगे.


Spread the love