जसपुर(उधम सिंह नगर)। आम आदमी पार्टी के नेता व पंजाब सांसद भगवंत मान अपने उत्तराखण्ड दौरे पर आज उधम सिंह नगर जिले के जसपुर पहुंचे।
जसपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए आप नेता भगवंत मान ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मान ने कहा कि कहने को तो उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार है पर विकास के नाम पर यहां सब शून्य है।जनसभा को सम्बोधित करते हुए मान ने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखण्ड में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक की व्यवस्था की है साथ ही उत्तराखण्ड के विद्यालयों की स्तिथि में भी सुधार किया जाएगा।मान ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगो को भाजपा और कांग्रेस से बाहर निकलकर आम आदमी पार्टी की ओर आना होगा तभी उत्तराखण्ड का विकास सम्भव है।
मंच से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के आज़ादी वाले बयान पर मान ने कहा कि भगत सिंह जैसे लाखो क्रांतिकारियों के बलिदान से भारत को आजादी मिली है,जो 2014 में फिर से खत्म हो गई।केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही है और उनकी स्वतंत्रता को खत्म करने का कार्य कर रही है।मान ने मीडिया को घेरे में लेते हुए कहा कि मीडिया केंद्र सरकार की कमियों को दिखाने से डरती है।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आप नेता में कहा कि मोदी केवल जुमलेबाजी करते हैं और उन्हें इस बात पर भी संदेह है कि मोदी कभी चाय बेचा करते थे।भगवंत मान ने कहा कि किसान कानूनों को जबरदस्ती थोपकर केंद्र सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है।किसान तीनो काले कानूनों के विरोध में 1 साल से धरने पर बैठे है पर सरकार उनकी सुध नही ले रही हों।
भाजपा पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि भाजपा केवल नफरत की राजनीति करती है और भाजपा को जनहित से कोई मतलब नही है