हरियाणा रोडवेज के चालकपरिचालक के साथ इन दो लड़को ने भी बचाई थी ऋषभ पंत की जान, एम्बुलेंस में पहुंचाया था अस्पताल

Spread the love

रुड़की: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत का कल रुड़की में रोड एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें ऋषभ पंत को सिर, पीठ, कलाई और पैर में चोटें आईं. ​दो लड़के ऋषभ पंत को बचाने सबसे पहले आए थे. News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इन्हीं दोनों ने क्रिकेटर का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी. एक लड़के का नाम रजत और दूसरे का निशु है. दोनों लड़के उत्तम शुगर मिल में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि हम सुबह ड्यूटी जा रहे थे तभी ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई.

दोनों लड़कों ने बताया, ‘हमने ऋषभ पंत का नाम सुना था, लेकिन चेहरा नहीं देखा था. हमने सोचा कि इतना बड़ा क्रिकेटर सुबह-सुबह यहां कैसे हो सकता है. हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने एम्बुलेंस को कॉल किया था. जब पंत को लेकर हम एम्बुलेंस में निकले, तो रास्ते में उनके बारे में गूगल सर्च किया. ऋषभ पंत ने हमसे कहा था कि मेरे नाम की स्पेलिंग सही तरीके से डालो, तभी मेरी फोटो गूगल सर्च में आएगी. ऋषभ पंत ने खुद अपने नाम की सही स्पेलिंग लिखी थी हमारे फोन में. उन्होंने हमें थैंक्यू बोला और कहा कि हम दोनों उनके पास ही रहें. लेकिन बाद में पुलिस ने हम दोनों को बाहर निकाल दिया. एम्बुलेंस के अंदर से हमने उनकी मां के फोन नंबर पर कॉल किया, लेकिन उनका नंबर स्विच्ड ऑफ था.’

रजत और निशु ने इंडिया को बताया कि एम्बुलेंस ऋषभ पंत को लेकर सरकारी अस्पताल जा रही थी, लेकिन हमने कहा कि पास में सक्षम अस्पताल है, वहां जल्दी पहुंच सकते हैं, इनको तत्काल इलाज चाहिए, क्योंकि यह देश के क्रिकेटर हैं. राज्य सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा मरीज को लेकर अमूमन सरकारी अस्पतालों में ही जाती है. लेकिन लड़कों के कहने पर ड्राइवर पंत को लेकर हादसा स्थल के पास में स्थित सक्षम अस्पताल गया. यहां डॉक्टरों ने ऋषभ को प्राथमिक उपचार दिया. कुछ देर बाद रुड़की प्रशासन ने क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट करवाया और उनके परिजनों को सूचित किया. रजत और निशु ने बताया कि हम जब जलती कार के पास पहुंचे तो, ऋषभ पंत खुद शीशा तोड़कर बाहर निकल चुके थे और सड़क पर ही लेटे थे. उन्होंने बहुत हिम्मत और बहादुरी दिखाई थी.


Spread the love