बड़ी खबर:- जो रुट ने छोड़ी इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी

Spread the love

जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को मिली 0-1 से हार के बाद रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त दी थी और पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है। बता दें कि रूट को साल 2017 में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
शुक्रवार को जो रूट ने बयान जारी करते हुए कहा, “कप्तानी छोड़ने का यह सही वक्त था। मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बेहद गर्व है और मैं पिछले 5 सालों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा। यह काम करना सम्मान की बात है और मुझे खुशी है कि इंग्लिश क्रिकेट के शिखर के संरक्षक के तौर पर काम कर सका। यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा, लेकिन अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ चर्चा करने के बाद, मुझे पता लगा कि कप्तानी छोड़ने का यही सही वक्त है।”


Spread the love