कोरोना:-भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संशय,17 दिसंबर से होना है दक्षिण अफ्रीका दौरा

Spread the love

कोरोना के कारण भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट पैदा हो गया है।केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि कोरोनावायरस वैरिएंट के आने से भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजने से पहले बीसीसीआई को सरकार से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल बीसीसीआई ही नहीं अन्य खेलों के सभी बोर्डों को अपनी टीमों को बाहर भेजने से पहले भारत सरकार से सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में आए कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम का 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरा होना है जिस दौरान भारतीय टीम तीन टेस्ट,तीन वनडे, और चार टी-20 मैच खेलेगी।


Spread the love