जोकोविच ने 10वीं बार अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया ओपन, नडाल के 22 टाइटल की बराबरी

Spread the love

नई दिल्ली. टेनिस जगत में इस वक्त दो धुरंधरों के बीच टक्कर चल रही है. स्पेन के राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविच में कौन आगे निकलेगा इसकी जंग जारी है. 2023 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन को जीतकर जोकोविच ने नडाल के 22 टाइटल की बराबरी कर ली है. फाइनल में सितसिपास के खिलाफ उन्होंने 6-3, 7-6, 7-6 से जीत हासिल कर 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया.

जोकोविच का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन
साल 2008 में जोकोविच ने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था. तब से अब तक वो 10 बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुके हैं. साल 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में उन्होंने इस पर अपना नाम लिखा.

 

22वां ग्लैंड स्लैम
जोकोविच ने 10 ऑस्ट्रेलिया ओपन के अलावा 2016 और 2021 में फ्रेंच ओपन को जीता था. इस सर्बियाई दिग्गज ने 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022 के बीच कुल 7 विंबलडन खिताब अपने नाम किए जबकि 2011, 2015, 2018 में यूएस ओपन का टाइटल जीता.


Spread the love