हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने के चलते अंतिम आठ में पहुंचने के लिए खेलना होगा क्रॉसओवर

Spread the love

हॉकी वर्ल्ड कप : पिछले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने वाले भारत ने उड़ीसा के राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेडियम में जारी FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के तहत वीरवार को खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में वेल्स को 4-2 से हराकर मुकाबला तो जीत लिया, लेकिन वह ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा. इसका मतलब यह है कि अब उसे अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर खेलना होगा. क्रॉसओवर एक ऐसा सिस्टम, जिसके तहत ग्रुप में नंबर एक के क्वालीफाई करने के बाद दूसरी और तीसरे नंबर की टीम के लिए अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका बना रहता है. ऐसे में भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जहां से उसका आगे का भविष्य तय होगा. तीसरे क्वार्टर तक स्पेन टीम मुकाबले को 2-2 से बराबर करने में सफल रही थी, लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारत ने दो गोल दागे. उसकी ओर से चौथा गोल खेल के 59वेंं मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर किया. भारत के लिए तीसरा गोल आकाशदीप सिंह ने किया, जो उनका दूसरा गोल भी रहा.

क्या है क्रॉसओवर सिस्टम?
क्रॉसओवर एक ऐसा सिस्टम, जिसके तहत ग्रुप में नंबर एक के क्वालीफाई करने के बाद दूसरी और तीसरे नंबर की टीम के लिए अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका बना रहता है

इससे पहले तीसरे क्वार्टर में गजब का खेल हुआ. और दोनों ही गोल वेल्स के लिए इसी क्वार्टरमें किए गए. वेल्स के लिए पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर से खेल के 42वें मिनट में फरलांग गारेथ ने किया, तो दो मिनट बाद ही वेल्स के डॉर्पर जैकब ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर दिया और यह बराबरी तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर कायम रही. इसी क्वार्टर में भारत ने इस क्वार्टर में एक और गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-0 किया था. दूसरा मैदानी गोल आकाशदीप सिंह ने किया. भारत ने हाफ टाइम के समय वेल्स पर 1-0 की बढ़त बना रखी थी और यह गोल दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए शमशेर सिंह ने किया था. पहले क्वार्टर में कोई भी टीम एक-दूसरे में गोल करने में नाकाम रही.


Spread the love