यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कुश्ती महासंघ का खेल मंत्रालय को जवाब, खिलाड़ियों के धरने को बताया निजी स्वार्थ और मौजूदा प्रबंधन को हटाने के लिए षड्यंत्र

Spread the love

नई दिल्ली. यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कुश्ती महासंघ (Wrestler Federation of India) ने खेल मंत्रालय को जवाब भेज दिया है. खेल मंत्रालय की ओर से 72 घंटे में जवाब मांगा गया था. मंत्रालय को भेजे गए अपने जवाब में कुश्ती महासंघ ने खिलाड़ियों के धरने को निजी स्वार्थ और मौजूदा प्रबंधन को हटाने के लिए षड्यंत्र करार दिया है. महासंघ ने यह भी कहा है कि ये महासंघ और अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश है.

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कुश्ती महासंघ ने लिखा है कि जिस तरीक़े से प्रदर्शनकारी और पहलवान धरना देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उसे यह प्रतीत होता है कि कुछ पहलवान निजी स्वार्थ के लिए एक षड्यंत्र के तहत संघ की छवि खराब कर रहे हैं और और अपने से कमज़ोर पहलवानों पर दबाव बनाकर अपनी ज़मीन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनका उद्देश्य कुश्ती महासंघ और अध्यक्ष को बदनाम करना है.

भारतीय कुश्ती महासंघ ने खेल मंत्रालय को बताया कि संघ के संचालन में व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष सहित किसी की भी मनमानी नहीं चल सकती और कुप्रबंधन की भी कोई गुंजाइश नहीं है. महासंघ ने कहा प्रदर्शन करने वाले पहलवान डब्ल्यूएफआई के मौजूदा प्रबंधन को बदनाम करने के लिये व्यक्तिगत हित में या किसी अनुचित दबाव में विरोध कर रहे हैं. महासंघ की ओर से कहा गया कि इस विरोध प्रदर्शन में डब्ल्यूएफआई के मौजूदा प्रबंधन को हटाने के लिए कुछ व्यक्तिगत और छिपे हुए एजेंडे हैं.

अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच करेगी कमेटी
गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर चोटी के पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कुश्ती महासंघ का खेल मंत्रालय को जवाब, कहा- अध्यक्ष को बदनाम करने की हो रही साजिश
यह फैसला आईओए की कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिया गया. इस बैठक में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे के अलावा अभिनव बिंद्रा और योगेश्वर जैसे खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. शिवा केशवन विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए.


Spread the love