भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित! दो मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट

Spread the love

उत्तराखंड में भरी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं शासन-प्रशासन द्वारा मार्गों को जल्द खोलने की बात कही जा रही है।

जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया है। जिससे जोशीमठ और बदरीनाथ धाम का संपर्क जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पूरी तरह कट गया है। पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे का 100 मीटर हिस्सा वाश आउट हो चुका है। जिस कारण हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती गर्भवती महिला और बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने के कारण पैर की हड्डी फैक्चर होने पर पीड़िता को ग्रामीण सीएचसी जोशीमठ लाए। लेकिन जोशीमठ अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन न होने के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों को जोशीमठ से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिला अस्पताल गोपेश्वर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में आपदा प्रभावित क्षेत्र के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


Spread the love