श्रीनगर में रेलवे निर्माण कार्य में हो रही भारी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में बना ख़ौफ

Spread the love

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत के रामपुर में हो रहे रेलवे टनल के निर्माण के दौरान हो रही ब्लास्टिंग से आसपास के गाँव मे दरारें पड़नी शुरू हो गई है। पास के गाँव रामपुर के प्राथमिक विद्यालय में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ब्लास्टिंग के चलते कभी भी विद्यालय की छत से मालवा गिरने का खतरा बना हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की रात के समय टनल में भारी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे मजबूर होकर उन्हें अपने घरों से बाहर निकलकर रात बितानी पड़ती है। ग्रामीण का यह भी आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत रेलवे परियोजना की निर्माणदाई संस्था एलएनटी के अधिकारियों से की गई लेकिन उनके द्वारा कोरे आश्वासन दिए जा रहे है। निर्माण के दौरान आने वाले गंदे मलवे से उनका प्रकृति जल स्रोत भी सुख गए है जिससे उनके पशुओं के पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन कर सड़क को बंद कर कार्य को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।


Spread the love