रामलला के गर्भगृह में विराजमान को लेकर तैयारियां जोरों पर! दुल्हन की तरह सजेगी हर की पैड़ी

Spread the love

22 जनवरी को श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस अवसर पर अयोध्या ही नहीं बल्कि हरिद्वार में भी जश्न का माहौल होगा 22 जनवरी के दिन विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी को भी फूलों से सजाया जाएगा। शाम के समय हजारों दीपक हर की पैड़ी पर जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। जिसकी जानकारी श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने दी। उन्होंने बताया की 22 जनवरी को हरिद्वार की हर की पैड़ी पर रामलाल के गर्भगृह में विराजमान होने पर उत्सव मनाया जाएगा।

श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि 22 जनवरी को जहां एक और अयोध्या में रामलीला अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे वहीं धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भी श्रीगंगा सभा द्वारा हजारों दीपक जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। श्रीगंगा सभा के महामंत्री ने बताया कि हर की पैड़ी को फूलों से सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं। हर की पैड़ी को फूलों से डेकोरेशन किया जाएगा और वहीं आस पास के पुलों पर लाइटों के माध्यम से सजावट की जाएगी। 22 जनवरी की शाम को मां गंगा की आरती के बाद हर की पैड़ी पर देव दिवाली की तरह ही हजारों दीप जलाए जाएंगे व आतिशबाजी की जाएगी। तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि जिस तरह से देव दीपावली पर हर की पैड़ी को दीयों से जगमग किया जाता है और आतिशबाजी की जाती है इस तरह 22 जनवरी को भी हर की पैड़ी पर हजारों की संख्या में दिए जलाए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने सभी को इस उत्सव में जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया है।

 


Spread the love