अतिक्रमण का खामियाजा: हल्द्वानी में कलसिया और रकशिया नाले ने बरपाया था कहर! अब गंभीर हुआ प्रशासन

Spread the love

हल्द्वानी में भारी बारिश के बाद उफान पर आए कलसिया और रकशिया नालों ने काफी तबाही मचाई थी जिसकी वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा था। कलसिया और रकशिया नाले की वजह से भवनों को जो नुकसान हुआ है उसकी बड़ी वजह नालों की जमीन पर अतिक्रमण होना बताया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अब ड्रोन से सर्वे कर नुकसान का जायजा ले रही हैं और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीते दिनों आई बारिश अपने साथ लाए जल सैलाब और बर्बादी के निशान छोड़ गई है। हल्द्वानी में बीते हफ्ते अतिवृष्टि के कारण कलसिया और रकशिया नाले ने काफ़ी तबाही मचाई है। रकशिया और कलसिया नाले के किनारे बने कई घर पानी के तेज बहाव की चपेट में थे। वहीं चार मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। आपदा पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वहीं अब बारिश रुकने के बाद प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने ड्रोन के जरिए पूरे इलाके का सर्वे कराया है ताकि बारिश से हुए नुकसान का सही से आकलन किया जा सके। हल्द्वानी नगर आयुक्त ने बताया कि रकशिया और कलसिया नाले के पास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान न हो। वहीं जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह अतिक्रमण पर सख्त नजर आ रही हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक कहीं ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां नालों के किनारे अतिक्रमण किया गया है। इस वजह से पानी का डायवर्जन दूसरी दिशा की तरफ हो रहा है और इस वजह से पानी का तेज बहाव काफी नुकसान कर रहा है। नालों के ऊपर अतिक्रमण की कई जानकारी सामने आ रही हैं। ऐसी अतिक्रमण वाली जगहों को अब चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम को सर्वे करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।


Spread the love