न्यूयॉर्क पहुंचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस में सुनाये जायेंगे आरोप

Spread the love

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. वह आज मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स Hush Money केस में आज उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सुनाए जाएंगे. वहीं ट्रंप के समर्थक भी मैनहट्टन में जुट रहे हैं. उन्होंने भारी प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस चेतावनी से कैपिटल हिल्स पर हुए हिंसक प्रदर्शन की यादें ताजा हो गई है.

21वीं सदी के इस दौर में समय का वो पड़ाव आ चुका है, जब अमेरिका के राष्ट्रपतियों के इतिहास में एक दाग लगने वाला है. लेकिन न्याय की यही मांग है और जिस कानून में सब बराबर हैं, उसके मुताबिक ये सही भी है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप जिन आरोपों से घिरे हैं, उसके अनुसार वह आपराधिक मुकदमे का सामना करें. इसके लिए 4 अप्रैल 2023 की तारीख मुकर्रर है, ट्रंप ने कहा है कि वह मैनहट्टन की कोर्ट में पहुंचेंगे. उधर ट्रंप के समर्थक मैनहट्टन में इकट्ठा होने लगे हैं. जैसे-जैसे समय करीब आ रहा है दुनिया भर की मीडिया की निगाहें उस ओर जमने लगी हैं. ‘कैपिटल हिल्स टू’ की आशंका भी व्यक्त की जा रही है जब चुनाव हारने के बाद ट्रंप के समर्थकों ने बवाल मचा दिया था.

मैनहट्टन पहुंच चुके हैं ट्रंप
ट्रंप 2016 के स्टॉर्मी डेनियल्स केस में मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी का सामना करने के लिए पहुंच गए हैं. 76 वर्षीय ट्रम्प ने सोमवार को अपने मार-ए-लागो घर से बोइंग 757 विमान में न्यूयॉर्क शहर के लिए उड़ान भरी और दोपहर करीब 3 बजे ईएसटी (12.30 बजे IST) के आसपास ला गार्डिया हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसके बाद उनका काफिला मैनहट्टन स्थित ट्रंप टावर के लिए रवाना हुआ. हाई-एंड ट्रंप टॉवर के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया और इलाके में आसपास भारी पुलिस की मौजूदगी है.

 

कोर्ट में दोषी नहीं होने की दलील देंगे ट्रंप
एसयूवी से बाहर निकलते ही पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सैकड़ों समर्थकों का अभिवादन किया और उन्हें तुरंत ही इमारत के अंदर ले जाया गया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे ईएसटी (रात 11:45 बजे IST) न्यायाधीश जुआन मर्चेन के सामने पेश होंगे. उधर, अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप के वकीलों के हवाले से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति कोर्ट में दोषी नहीं होने की दलील देंगे. अदालत में अपनी पेशी के बाद ट्रंप तुरंत वापस फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह शाम को पाम बीच में मार-ए-लागो में भाषण देंगे. इधर, ट्रम्प और उनके सहयोगी अभियोग का उपयोग अपने समर्थकों को भड़काने और 2024 के अपने चुनाव अभियान को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं.

सुनाए जाएंगे ट्रंप के आरोप
ट्रंप आज अरेन्मेंट की प्रक्रिया से गुजरेंगे. आरोप-प्रत्यारोप की कार्यवाही संक्षिप्त होने की उम्मीद है. कोर्ट में ट्रंप पर लगाए गए आरोपों को सुनवाई के दौरान पढ़ा जाएगा, जो लगभग 10-15 मिनट तक चलने वाला है. ट्रम्प ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले 44 वर्षीय स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान के संबंध खुद पर लगे सभी आरोपों को नकारते रहे हैं. ट्रंप संभावित तौर पर अन्य आपराधिक मामलों में भी कानूनी बाध्यता का सामना कर सकते हैं. मौजूदा दौर में पूर्व राष्ट्रपति 2024 रिपब्लिकन व्हाइट हाउस नामांकन के सभी घोषित और संभावित दावेदारों में सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन अमेरिकी कानून में ऐसे प्रावधान नहीं हैं कि अपराध के दोषी पाए गए किसी शख्स को चुनाव प्रचार करने या इस पद पर रहकर सेवा करने से रोकता है, बल्कि जेल से ऐसा किया जा सकता है. बता दें कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने ट्रंप पर दो बार महाभियोग चलाया और दोनों बार उन्हें सीनेट ने बरी कर दिया था.

ट्रंप ने जारी किया था अपना बयान
पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को ट्रुथ सोशल ऐप के जरिए फ्लोरिडा से अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से अपना बयान जारी किया था. ट्रंप ने लिखा, ‘मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से निकलूंगा और न्यूयॉर्क में ट्रम्प टॉवर जा रहा हूं.’ उन्होंने अगली लाइन में एक अफसोस भी जताया, उन्होंने लिखा ‘अमेरिका को कभी ऐसा नहीं होना चाहिए था.’ हालांकि ये अनुमान पहले से थे कि मैनहट्टन की आपराधिक अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क जा सकते हैं और इससे पहले पाम बीच एस्टेट मार-ए-लागो में रहेंगे और यहीं पर वह टिप्पणी भी करेंगे. पूर्व नियोजित योजना के आधार पर ट्रंप ने ऐसा ही किया है.

क्या है ट्रुथ सोशल ऐप
यहां आपको ये भी बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपना बयान जिस प्लेटफॉर्म पर जारी किया है, वह ट्रुथ सोशल ऐप क्या बला है? असल में ये खुद ट्रंप के ही द्वारा शुरू किया गया सोशल मीडिया ऐप है. जब जनवरी 2021 में कैपिटल हिल वाली दुर्घटना के बाद ट्विटर ने उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया था, तब ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने ट्रुथ सोशल ऐप लॉन्च किया था. लेकिन,बाद में इस ऐप को प्ले स्टोर ने बैन कर दिया था.

अक्टूबर 2022 में हुई ऐप की प्ले स्टोर पर वापसी
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि, ‘कंपनी ने 19 अगस्त को ट्रुथ सोशल को बता दिया था कि उनके ऐप ने Play पॉलिसी का उल्लंघन किया है और प्लेटफ़ॉर्म पर ऑफर किए जाने के लिए ‘यूजर-जनरेटेड कंटेंट को मॉडरेट करने के लिए प्रभावी सिस्टम’ की जरूरत है. टेक फर्म के अनुसार, ऐप फिजिकल खतरों और हिंसा को उकसाने वाले कंटेंट को ऑफर कर नियमों को तोड़ता है. बाद में इन सुधारों के बाद ट्रुथ सोशल ऐप की प्ले स्टोर पर अक्टूबर 2022 में वापसी हुई थी. ट्रंप अपने बयान इसी ऐप के जरिए जारी करते हैं.

ट्रंप के समर्थक बना रहे हैं प्रदर्शन का प्लान
इधर, ट्रंप के प्लान की डिटेल और शेड्यूल जारी होने के बाद से न्यूयॉर्क में पुलिस सतर्क है. पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ मेटल बैरियर लगा दिए हैं. एजेंसी के मुताबिक मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्टहाउस के पास सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस यह मानकर चल रही है कि ट्रंप के समर्थक उनकी पेशी से पहले कोर्ट के आसपास विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं. रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन सहित ट्रंप के कई समर्थकों ने कहा है कि वे विरोध करने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. मार्जोरी टेलर ग्रीन को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है. ट्रंप पर लिए जा रहे एक्शन के खिलाफ न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब भी प्रदर्शन करने जा रहा है. क्लब के सदस्य कोर्टहाउस सड़क के दूसरी तरफ एक पार्क में विरोध-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.

कहीं कैपिटल हिल-2 न बन जाए ट्रंप के समर्थकों का प्रदर्शन
जब ट्रंप के समर्थकों के प्रदर्शन का जिक्र होता है तो ये एक बुरे दिन की याद दिलाता है. 6 जनवरी 2021 यूएस सीनेट के इतिहास का वो काला दिन, जब एक हारे हुए प्रत्याशी की समर्थक उन्मादी भीड़ लोकतंत्र के परे रखते हुए, कैपिटल हिल पर धावा बोल देती है और हिंसा के जरिए सीनेट पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश करती है.
ट्रंप समर्थक जिस समय यह बवाल कर रहे थे, तब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. यह बहस Joe Biden की चुनावी जीत की पुष्टि किए जाने के लिए चल रही थी.

क्या हुआ था उस दिन?
अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में निर्वाचक मंडल के मतों की गणना और उन्हें प्रमाणित करने की प्रक्रिया 6 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी. इसके लिए सदन में बहस जारी थी. इसी दौरान अचानक ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का एक गुट कैपिटल बिल्डिंग के अंदर पहुंच गए. हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए थे. उन्होंने यहां तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया. हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें बाहर निकाला और कैपिटल हिल को सुरक्षित किया. वाशिंगटन की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस प्रदर्शनकारी भीड़ की मांग थी कि डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखा जाए और दोबारा वोटों की गिनती करवाई जाए. इस हमले को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोडे़ थे. ऐसी स्थिति दो साल बाद, जब आज ट्रंप पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है, तब न आए, इसके लिए सुरक्षा कर्मी पहले से तैयार हैं.

ट्रंप न्यूयॉर्क पहुंचेंगे तो क्या होगा?
ट्रंप के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया की शुरुआत बीते शुक्रवार से ही हो गई थी, जब ग्रैंड ज्यूरी ने उनके साथ इनडिक्टमेंट की प्रक्रिया अपनाई थी. ग्रैंड ज्यूरी सर्वसम्मति से इस बात पर सहमत हुई कि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ Hush Money केस में ट्रंप आरोपी हैं. उन पर जो भी आरोप हैं, उनके आधार पर उन पर क्रिमिनल ट्रायल चलाया जाना चाहिए. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति को उनके ऊपर लगे आरोप की कुछ मोटी-मोटी जानकारी ही दी गई थी. यानी कि अभी तक ट्रंप पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. अब जब ट्रंप न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट में पहुंचेंगे तब उनके साथ अरेन्मेंट की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि ट्रंप को यहीं पर पहली बार एक बंद लिफाफे से निकालकर आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे.

क्या कोर्ट रूम में कैमरे की मौजूदगी होगी?
जब ट्रंप को सीलबंद लिफाफे से निकालकर आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे तो ही पहली बार ये आरोप सामने आएंगे. इसी आधार पर यह भी पता चलेगा कि ट्रंप पर आपराधिक मामला किन अभियोगों पर चलेगा. इस दौरान कोर्ट रूम में कैमरे की मौजूदगी जज के आदेशानुसार ही हो सकती है. आरोप सुनाए जाने के बाद ट्रंप से पूछा जाएगा कि क्या वह खुद को कसूरवार मानते हैं या नहीं, इसका जवाब के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद ट्रंप को एक बॉन्ड भरना पड़ सकता है और ये वादा करना पड़ सकता है कि सुनवाई के लिए उन्हें जब भी बुलाया जाएगा वो अदालत में हाज़िर होंगे.

देने होंगे मग शॉट, लगेगी हथकड़ी?
अरेन्मेंट की इस प्रक्रिया से ठीक पहले ट्रंप को दो और स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. मैनहट्टन के कोर्ट रूम जाने से पहले ट्रंप के मग शॉट लिए जाएंगे. ये चेहरे की सामने और साइड प्रोफाइल फोटो होती है. इसके साथ ही उनके फिगंर प्रिंट भी लिए जाएंगे.अगर ट्रंप आत्मसमर्ण करते हैं तो उनके वकील के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति को हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी. ऐसा होता है तो संभवत: ट्रंप पर्व वॉक से भी बच जाएंगे. पर्व वॉक में किसी संदिग्ध व्यक्ति को हथकड़ियों में पीछे बंधे हाथ के साथ, कैमरे और माइक्रोफोन से लैस भीड़ के बीच से गुजर कर चलना होता है. यह बहुत शर्मिंदगी वाली प्रक्रिया होती है.

ट्रंप के साथ ये सब क्यों होने वाला है?
ट्रंप के साथ जो यह सब होने वाला है उसके पीछे हैं 1.3 लाख डॉलर की बड़ी रकम, एक पोर्न स्टार और उनके एक वकील माइकल कोहेन. मामला साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.

माइकल कोहेन दे चुके हैं ट्रंप के खिलाफ गवाही
राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसे उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया था. इसे दस्तावेजी हेरफेर का मामला माना जा रहा है और न्यू यॉर्क में यह बड़ा अपराध है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था.

कौन हैं स्टार्मी डेनियल्स
एडल्ट फ‍िल्‍मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. इनका जन्म 17 मार्च 1979 में लुइसियाना में हुआ. स्टॉर्मी लुइसियाना में पली बढ़ीं और हाई स्कूल के दौरान उन्होंने पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में उनके माता पिता का तलाक हुआ और फिर मां ने ही उन्हें पाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 साल की उम्र में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा स्टॉर्मी का यौन शोषण किया गया था. साल 2000 में स्टॉर्मी मेन स्ट्रिप डांसर बन चुकी थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात डेवॉन मिशेल से हुई. मिशेल ही उन्हें एडल्ट फिल्मों की ओर ले गईं और इसके बाद डेनियल्स की अडल्ट फिल्म अमेरिकन गर्ल्स 2 आई. स्टॉर्मी कई फेमस मैग्जीन के लिए शूट कर चुकी हैं. इनमें प्लेबॉय, हस्लर, पेंटहाउस, हाई सोसाइटी, जीक्यू और एफएचएम शामिल हैं.

 


Spread the love