अमेरिका राजनीति में आ सकती है नई दिशा, ब्रिटेन की तरह अमेरिका में भी बज सकता है भारतीय मूल का डंका

Spread the love

प्रमुख भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के तौर पर वह अमेरिका को नई दिशा में ले जा सकती हैं. अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की ही हैं. गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में निक्की हेली ने कहा कि वह आगामी संभावित राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. साउथ कैरोलिना की पूर्व गर्वनर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि मैं कभी कोई रेस नहीं हारी हूं. मैंने उस वक्त भी कहा था और अब भी कह रही हूं कि मैं अब हारने वाली नहीं हूं.

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए निक्की हेली ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह नई नेता हो सकती हैं जो देश को एक नई दिशा में ले जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन को दूसरा कार्यकाल मिलना संभव नहीं हैं.

भारत के भगौड़े को ब्रिटेन से अब लौटना ही होगा मुल्क
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए निक्की हेली ने कहा, “मैं यहां कोई घोषणा नहीं करने जा रही हूं. लेकिन मुझे लगता है, आप नजर बनाए रखें.” हालांकि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि वह अमेरिका की नई नेता हो सकती हैं.

इंटरव्यू के दौरान हेली ने कहा, “जब आप खुद को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर देखते हैं, तो दो चीजें देखना महत्वपूर्ण हो जाता है. आप पहले देखते हैं कि क्या मौजूदा स्थिति नए नेतृत्व की मांग कर रही है? दूसरा, यह कि क्या मैं वह व्यक्ति हूं जो नेतृत्व कर सकें.

मैं कभी हारी नहीं हूंः निक्की हेली
हेली ने यह भी कहा कि हां, हमें एक नई दिशा में जाने की जरूरत है. क्या मैं वह नई नेता हो सकती हूं? हां, मुझे लगता है कि मैं वह नेता हो सकती हूं.” क्योंकि मैंने 2018 में ट्रंप प्रशासन में गर्वनर और राजदूत के रूप में अच्छा काम किया है.

मैं जब गर्वनर बनी थीं. उस वक्त साउथ कैरोलिना दो अंकीय बेरोजगारी झेल रहा था. हमने इसमें सुधार लेकर आए. मैं जिस समय राजदूत बनीं, उस वक्त दुनिया अमेरिका को बेइज्जत करने की कोशिश कर रही थी. मुझे लगता है कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में वो कर दिखाया है, जो मैं करने में सक्षम हूं.

अगर आप मुझसे ये पूछते हैं कि क्या मुझे लगता है कि मैं वह नेता हो सकती हूं? हां. लेकिन हम अभी भी कई चीजों पर काम कर रहे हैं. हम इसका पता लगा लेंगे. मैंने कभी कोई रेस नहीं हारी हूं. मैंने उस वक्त भी कहा था और अब भी कह रही हूं कि मैं अब हारने वाली नहीं हूं. लेकिन देखते रहिए आगे क्या होता है.

वर्तमान में उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की
भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की 49 वीं उपराष्ट्रपति हैं. हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु के तिरुवरुवर के गांव थुलासेंद्रापुरम की रहने वाली थीं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी भारतीय मूल के
अक्टूबर 2022 में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं. ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे. 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे. उसके बाद यहां से उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था. तब से पूरा परिवार इंग्लैंड में ही रह रहा है.


Spread the love