उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला! काशीपुर में हटाए गए बैनर-पोस्टर

Spread the love

काशीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अधिकारी सख्त हो गए हैं। शहर को बदसूरत बनाने वाले और सरकारी संपत्तियों को अपने घर की जहांगीर समझने वालों के बैनर पोस्टर पर अधिकारियों का एक्शन देखने को मिल रहा है। काशीपुर एसडीएम के निर्देशों पर टीम द्वारा लगातार सरकारी संपत्तियों पर लगाई जा रही हॉडिग को हटाने की कवायद की जा रही है। आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। और प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह सरकारी संपत्तियों पर प्रचार होर्डिंग पोस्टर आदि लगाकर सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण करने के साथ-साथ शहर को बदसूरत बनाने में भी लगे हुए हैं। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप का एक्शन देखने को मिल रहा है। एसडीएम के कड़े निर्देशों के बाद टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा अलग-अलग जाकर पूरे शहर का निरीक्षण किया जा रहा और जहां भी सरकारी संपत्तियों पर प्रचार होर्डिंग पोस्टर फ्लेक्सी लगी हुई है उन्हें हटाने की कवायत की जा रही है।


Spread the love