डरावनी रफ्तार में कोरोनाः 24 घंटे के भीतर तीन हजार से अधिक मामले आए सामने! पाबंदियों का दौर शुरू, तो फिर शादियों की रौनक फीकी करेगा कोरोना?

Spread the love

कोरोना की रफ्तार एक बार फिर देशवासियों को डराने लगी है, हालात लगातार बदल रहे हैं, जिसके चलते पाबंदियों का दौर भी शुरू हो चला है। कई जगहों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूला जा रहा है वहीं केन्द्र सरकार लगातार राज्यों को सतर्क रहने के दिशा-निर्देश दे रही है। फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द चौथी लहर आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के 3,303 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि कोरोना के मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी तेजी से उपर जा रहा है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,980 हो गई जो कि आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,693 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बुधवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 2,927 केस मिले थे और 32 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं। इधर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में लोगों को यह भी भय सता रहा है कि कोरोना का साया फिर से शादियों पर न पड़ जाए।


Spread the love