रेलवे की तैयारी कर रहे युवाओं को लग सकता है झटका, सरकार ने खत्म किये रेलवे के 10 हजार पद, वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा 

Spread the love

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी के अपनी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है उन्होंने सरकार पर निशाना साधते एनसीआर जोन में रेलवे विभाग द्वारा 10000 पदों को खत्म करने की बात कही है। 

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि विगत 6 वर्षों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी में 72,000 पद समाप्त कर चुका रेलवे अब एनसीआर जोन में 10,000 पदों को भी समाप्त करने जा रहा है। समाप्त होती हर नौकरी रेलवे की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें तोड़ रही है। यह ‘वित्तीय प्रबंध’न है या ‘निजीकरण’ की तरफ बढ़ाया जा रहा कदम है?
भारतीय रेलवे ने बीते 6 साल में 72,000 से अधिक पदों को खत्म कर दिया है। उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, खत्म किए गए सभी पद ग्रुप सी और ग्रुप डी श्रेणी के हैं, जो रेलवे के संचालन में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ने के कारण अब गैर जरूरी हो गए हैं। 
 
 

Spread the love