लखीमपुर जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू को पुलिस ने लिया हिरासत में, सियासत गरमाई

Spread the love

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर लखीमपुर जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उनके काफिले को यूपी बॉर्डर पर रोक दिया गया था। बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने मोहाली में ये बयान दिया था कि अगर कल तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्होंने जांच ज्वाइन नहीं की तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। विपक्ष हर तरह से सरकार को घेरने को कोशिश कर रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौके पर डटी हुई हैं और राजनीतिक रूप से इस मुद्दे ने यूपी में कांग्रेस को काफी एक्टिव कर दिया है। 2017 में जब प्रियंका गांधी को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया गया था, उसके बाद से ये कहा जा रहा था कि कांग्रेस यूपी में मजबूत होगी, लेकिन ऐसा पहली बार 2021 में आकर हुआ है, जब किसी मुद्दे के साथ सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका गांधी की हो रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी से लेकर कश्मीर में महबूबा मुफ्ती तक ने प्रियंका के स्टैंड की तारीफ की है। प्रियंका गांधी सोमवार को लखीमपुर जाने के लिए निकलीं थीं। जिसके बाद यूपी पुलिस ने हरगांव के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया था। जहां राहुल गांधी उनसे बुधवार को मिले और फिर दोनों लोग लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना हो गए। क्या है लखीमपुर मामला: लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई निकल गई थी, जिससे चार किसानों की मौत गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसान इस मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भी प्रेशर बढ़ गया है क्योंकि इस घटना की वजह से विपक्षी पार्टियां चारों तरफ से उसे घेर रही हैं।


Spread the love