बिग ब्रेकिंगः उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम का मिजाज! कल राजधानी दून में बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज ही से इसकी शुरूआत हो गयी। आज सुबह के समय कई स्थानों पर बूंदाबांदी की खबरें हैं वहीं पहाड़ों पर कई जगहों पर बारिश होने की खबरें भी आ रही हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जनपद में कही कही गरजन के साथ तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 60-70 किमी प्रति घंटा से 80 किमी प्रति घंटा तक जीन होने की भी सम्भावना बतायी गयी है। भारी बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कल राजधानी दून में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनवाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में आंगनवाड़ी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।


Spread the love