दुमका से एक और दिल दहला देने वाली वारदात, पेड़ से लटका हुआ मिला नाबालिक का शव, लड़की के गर्भवती होने की भी आशंका  

Spread the love

झारखंड के दुमका से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दुमका यूनिवर्सिटी ओपी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. चिंता की बात यह है कि कुछ दिनों के अंतराल में ही दुमका में इस तरह की तीसरी घटना सामने आ चुकी है. घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नाबालिग के साथ यौन शोषण की बात भी कही जा रही है. इस घटना के बाद हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर कठघरे में खड़ी है. भाजपा ने राज्य सरकार पर झारखंड के इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया है.

दुमका में लगातार हो रही वारदात
झारखंड के दुमका में लगातार ऐसी चौंका देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते गुरुवार को तालझारी में मिले महिला के अधजले शव की सही ढंग से छानबीन नहीं शुरू हो पाई थी कि अमड़ा में नाबालिग लड़की के शव मिलने के बाद राज्य सरकार की जवाबदेही और बढ़ गई है. मरने वाली नाबालिग की उम्र 14 साल के आसपास है और वह आदिवासी समुदाय की है.

गर्भवती थी नाबालिग पीड़िता?
पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हुई. मरने वाली लड़की रानेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो पीड़िता मृतक 4 माह की गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व समाज कल्याण मंत्री बीजेपी नेत्री लुईस मरांडी यूनिवर्सिटी थाना पहुंचीं. लुइस मरांडी ने इस मामले का बारीकी से जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को तत्परता से काम करने की जरूरत है.

निशिकांत दुबे ने साधा निशाना
इस घटना को लेकर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या शाहरुख ने की. और अब आज उसी दुमका में आदिवासी लड़की की बलात्कार के बाद हत्या आरोपी अरमान अंसारी ने की. इस खबर को दबाने के लिए हमारे बच्चों व सांसद मनोज तिवारी जी के ऊपर केस कर दिया गया. उन्होंने झारखंड के इस्लामीकरण का भी आरोप लगाया.

मिला था महिला का अधजला शव
याद दिला दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को तालझारी में महिला का अधजला शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए महिला की उम्र तकरीबन 35 साल बताई थी. महिला का पहले गला काटा गया था. फिर पहचान छुपाने के लिए जला दिया गया. पुलिस को महिला की पहचान से संबंधित कोई प्रमाण अब तक नहीं मिल सका है.

 


Spread the love