बड़ी खबरः पश्चिम बंगाल का राशन घोटाला! ईडी टीम पर हमले के बाद तेज हुई कार्रवाई, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बोनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के सन्देशखाली में ईडी की टीम राशन घोटाले को लेकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने टीम को घेरकर अधिकारियों पर हमला कर दिया। घटना में कुछ लोग घायल भी हो गये थे। अचानक हमले से इलाके में तनाव फैल गया था। मामले में सियासी नेताओं की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के बाद राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी। टीएमसी ने इसे उकसाने की कार्रवाई बताई थी, जबकि विपक्षी बीजेपी का कहना था कि राज्य में लोकतंत्र फेल हो चुका है और भ्रष्टाचार चरम पर है। ममता सरकार के रहते कानून व्यवस्था बहाल नहीं हो सकती है।


Spread the love