बड़ी खबरः ‘कैश फार क्वेरी’ मामला! संसदीय एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट, विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा

Spread the love

नई दिल्ली। संसदीय एथिक्स कमेटी ने आज टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े ‘कैश फार क्वेरी’ मामले में लोकसभा में रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद में जबरदस्त हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। सत्ता पक्ष इस संबंध में दोपहर 2 बजे प्रस्ताव ला सकती है। लोकसभा में बीजेपी के सांसद विजय सोनकर ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की। लोकसभा के एजेंडे में यह रिपोर्ट पहले चार दिसंबर की लिस्ट में थी, लेकिन इसे पेश नहीं किया गया। पिछले हफ्ते सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में टीएमसी नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की।


Spread the love