बड़ी खबरः दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप! रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता, नेपाल में भी हुई हलचल

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों की मानें तो भूकंप के झटके नेपाल में भी महसूस किये गये। हिमालयन काउंटी में 5.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में आज शाम 16ः16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। ताजा झटके नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिनों बाद महसूस किए गए, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।


Spread the love