हरिद्वार: साधू-संतों ने किया सीएए का स्वागत! प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को बताया साहसिक

Spread the love

हरिद्वार। मोदी सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू कर दिया है। चुनाव से पहले सरकार का ये बड़ा कदम है। धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सीएए लागू होने के बाद साधु संतों ने कहा इस कानून के लागू होने के बाद अन्य देशों में उपेक्षित हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिलेगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाली प्रताड़ना पर रोक लगेगी। इसके साथ ही साधु संतों ने ये भी कहा कि 1947 में हुए भारत विभाजन के बाद हिंदुओं को कहीं भी शरण नहीं मिल रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने अब साहसिक कदम उठाकर सीएए लागू कर दिया है। अब अन्य देशों में शरणार्थी हिंदू फिर से भारत वापसी करेंगे और इस साहसिक कदम के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।


Spread the love