खेल जगतः मोहम्मद शमी ने तोड़ा इनका रिकॉर्ड! भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Spread the love

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर श्रीनाथ और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैसे तो इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की, लेकिन शमी श्रीलंका के खिलाफ उनके मुकाबले ज्यादा ही घातक साबित हुए। शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और टीम इंडिया ने इस मैच में 302 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में शान के साथ जगह बना ली। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। मो. शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए और यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। इस 5 विकेट के दम पर वह अब भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा भारत की तरफ से वह वनडे में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले बॉलर भी बन गए। वनडे में यह चौथा मौका था जब शमी ने फाइफर लेने का कमाल किया और उन्होंने जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 3-3 बार वनडे में फाइफर लेने का कमाल किया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मैचों में शमी को बेंच पर बैठना पड़ा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें पांचवें लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शामिल किया गया। इस मैच में उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट लिए और तहलका मचा दिया। यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ 18 रन देकर उन्होंने 5 विकेट लिए और यह उनका वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन रहा। शमी ने इस मैच में अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधार लिया और इस वर्ल्ड कप में खेले 3 मैचों में उन्होंने अब तक कुल 14 विकेट लिए हैं।


Spread the love