उत्तराखण्डः अल्मोड़ा में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला आयोजित! बच्चों को किया जागरूक

Spread the love

अल्मोड़ा। बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना, सदस्य सहित स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बाल अधिकार से जुड़े कानूनी और अन्य विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को बाल कानून के बारे में जानकारी साझा की। आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि बाल अधिकार जागरूकता के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे है। कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई के नाम बच्चों पर काफी दबाव बनाया जा रहा है। जिससे बच्चे तनाव में रहते है। आयोग द्वारा विशेष तौर पर कोचिंग संस्थानों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर व नशे से मुक्ति को लेकर भी आयोग मुहिम चला रहा है।


Spread the love