पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने नकारी शाहरुख की पठान

Spread the love

पाकिस्तान: शाहरुख खान स्टारर पठान ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया। 4 साल बाद पठान शाह रुख की कमबैक फिल्म थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1046 करोड़ की कमाई की थी। अब इस फिल्म का रिव्यू देते हुए पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने इसे बिना सिर पैर की फिल्म बताया है।

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म
शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म 22 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी पठान को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। पठान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम की गयी है।

पठान ने बनाए रिकॉर्ड
ये फिल्म भारत के 800 सिनेमाघरों और दुनिया के 20 देशों के 135 थिएटर्स में दिखाई गई। इतना ही नहीं ये मूवी सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई। इस फिल्‍म ने देश में 549 करोड़ के करीब कमाई की, वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1049 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस मूवी का सॉन्ग बेशरम रंग को लेकर कई राज्यों में जमकर विवाद भी हुआ था। ओटीटी पर इस फिल्म की थिएटर रिलीज से हटाए गए सीन भी मौजूद हैं।

पठान की स्टारकास्ट
‘पठान’ के बारे में बात करें तो, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी इंडियन स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। साथ ही सलमान और शाह रुख के फैंस के लिए दोनों का एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देना स्पेशल रहा।

 


Spread the love